Home » » कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ज्योतिषी से मिले क्या दोनो शादी करने वाले हैं ?

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ज्योतिषी से मिले क्या दोनो शादी करने वाले हैं ?

 जी हां कियारा और सिद्धार्थ हाल ही में ज्योतिषी से मिले तो ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं कि दोनों शादी कर सकते हैं और जब वो दोनों मिले तो साथ मे करण जौहर भी थे।

फ़ोटो क्रेडिट बालू मुन्नानगई इंस्टाग्राम 

बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ दोनो की एक फ़िल्म आने वाली हैं जिसका नाम है शेरशाह ।

दोनो साथ ही में मुंबई एयरपोर्ट पे देखे गए थे और दोनों बहुत सारे पार्टी और इवेंट्स में साथ मे आ रहे है।

अभी तक दोनो स्टार में से किसी ने भी इसपे कोई खुलाशा नही की लेकिन जब एक बार कियार कपिल शर्मा शो में आई थीं तब उन्होंने बताया था कि जब वो शादी करने जाएंगी किसी लड़के से तब वो अपने लव लाइफ को शेयर करेंगी।  



जबकि अक्षय कुमार ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये बड़ी सिद्धांतों वाली लड़की जिस से उनका चेहरा लाल हो गया।



बता दे कि कियारा की आने वाली फिल्मों में शेरशाह जो कि सिद्धार्थ के साथ है और भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के साथ मे और उनकी पिछली फिल्मो ने बॉक्स आफिस पे सही साबित हुई हैं।

कियारा और सिद्धार्थ दोनो एक साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं लेकिन क्या ये जोड़ी एक दूसरे के हो सकते इसके लिए थोड़ा  समय लगेगा जानने के लिये ।

For More Update Stay Tune.

Akshay kumar Prithviraj is going..

Sunil Grover Return In Kapil Sharma Show



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

 
Created By SoraTemplates | Distributed By Gooyaabi Templates