Home » » Khesari Lal Aur Kajal Raghwani Fight

Khesari Lal Aur Kajal Raghwani Fight

 बता दे कि पिछले कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी अपने फिल्मों और गानों को लेकर नई बल्की अपने आपसी झगड़े को लेकर दोनों सुर्खियों में।



पिछले हफ्ते काजल एक इंटरव्यू देते समय उन्होंने ने बताया कि खेसारी लाल यादव उनको प्रताड़ित करते हैं क्यों कि वह बाहर से हैं वो कहती हैं कि वो अपने फैंस से कह कर गली दिलवा रहे हैं और भी बातें उन्हों ने खेसारी के बारे में कहा । इस इंटरव्यू को वायरल होने के कुछ समय के बाद खेसारी के और भी फैंस गुस्से में आ गए और काजल राघवानी को भला बुरा कहने लगे जिससे मामला और बिगड़ गया।



उसके बाद खेसारी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये इन सभी बातों से इनकार किया और काफी तनाव में दिखे उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग उनका सपोर्ट नई करते हैं किसी भी मुद्दे पे और इस मुद्दे पे भी लोग मुझे ही टारगेट कर रहे हैं और मुझे ही गलत मान रहे हैं लेकिन मैंने ऐसा कुछ नई किया काजल मेरी बहुत अच्छी दोस्त रही हैं और हैं भी मैंने ऐसा भी कुछ भी न किया और न कराया जिससे काजल को कोई प्रोब्लम हो।



खेसारी बहुत ही भावुक लग रहे थे और एक बड़ी बात उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग उन्हें दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाना चाह रहे हैं लेकिन वो इतना कमजोर नही हैं कि वो सुशांत की तरह आत्महत्या कर ले क्योंकि उनके पास जनता का बहुत सारा प्यार आपको बता दे कि पिछले बार खेसारी के समर्थन में आके लोगों ने बिहार बन्द करवा दिया था इस बात का भी जिक्र उन्हों ने किया अपने वीडियो में ।



ऐसा लग रहा कि मामला अभी थमने वाला नई है क्योंकि काजल राघवानी की ओर से अभी कोई ऐसी प्रतक्रिया नई आयी जिसे खेसारी सुनना चाहते हैं , देखते हैं कि ये मामला कितना आगे तक जाता हैं।

आगे ऐसे ही जानकारी के लिए सब्सक्राइब करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

 
Created By SoraTemplates | Distributed By Gooyaabi Templates