Home » » रिया चक्रवर्ती एयरपोर्ट पे दिखी टी शर्ट पे लिखा था मर्द बनो

रिया चक्रवर्ती एयरपोर्ट पे दिखी टी शर्ट पे लिखा था मर्द बनो

 बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत मामले में काफी घसीटा गया वैसे अभी C.B. I. इसपे जाँच कर रही है और वो इन दिनों अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे एक्टिव नही रहती है उनको पिछले शनिवार मुम्बई एयरपोर्ट पे देखा गया ।



एयरपोर्ट जाते वक़्त उनके साथ उनके पिता और उनके भाई शोविक को भी देखा गया । रिया ने सफेद कलर की टी शर्ट पहन रखी थी और उनके टी शर्ट पे लिखा था कि मर्द बनो जो कि इंग्लिश में लिखा था ।


Photo credit viral bhayani instagram

आपको बता दे कि रिया फिर से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं फिल्मकार रूमी जाफरी ने कहा थी कि रिया उनकी अगली प्रोजेक्ट में काम करेंगी।



हालांकि पिछले दिनों जब फ़िल्म का पोस्टर लांच हुआ तो रिया को पोस्टर में जगह नही मिली, ऐसा माना जा रहा कि फिल्म मेकर विवादों से बचना चाहते हैं क्योंकि रिया के ऊपर सुशांत के मौत का बहुत सारा गंभीर आरोप लगा है हालांकि अभी कोई आरोप सिद्ध नई हुआ है।

If you want to buy a web hosting you can click on below link.

WEB HOSTING


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

 
Created By SoraTemplates | Distributed By Gooyaabi Templates