Home » » HEROPANTI 2 का पोस्टर हुआ लांच

HEROPANTI 2 का पोस्टर हुआ लांच

 जी बता दे कि हाल ही में हीरोपंती 2 का पोस्टर लांच किया गया, आपको वताते चले कि हीरोपंती 2 में लीड रोल में टाइगर श्रॉफ हैं।

हाल ही में पोस्टर लांच किया गया जिसमें टाइगर एक बेहतरीन  लुक में दिख रहे है। ये फ़िल्म पिछले हीरोपंती की तरह एक एक्शन फिल्म जिसमे टाइगर एक एक्शन हीरो के रूप में दिखेंगे। 


आपको बता दे कि ये फ़िल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन के अंदर बनी है । नाडियाडवाला वाला प्रोडक्शन हाउस एक बहुत ही बड़ा प्रोडक्शन हाउस माना जाता है और इनकी फिल्मे काफी बड़ी बजट की होती हैं।



इस फ़िल्म के डायरेक्टर अहमद खान है जो कि पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं।ये बतौर डायरेक्टर इनकी तीसरी फिल्म है।

इस फ़िल्म को लिखा गया है रजत अरोरा के द्वारा जो कि एक नए लेखक के रूप में इंडस्ट्री में उभरे हैं।

ये फ़िल्म इस साल की आने वाली बड़ी फिल्मो में से एक हैं।

ये पिक्चर सिनेमा हाल में 3 दिसम्बर 2021 को आ रही है।

टाइगर की एक्शन मूवी देखने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है और ये इस फ़िल्म को देखने के लालियत हैं।

हालांकि अब इस पिक्चर की डेट को फ़िल्म मेकर्स ने तो घोषणा कर ही दी है तो अब हम सभी को इस फ़िल्म को देखने के लिए 3 दिसम्बर तक वेट करना पड़ेगा।

ऐसे ही तमाम बॉलीवुड समाचार के लिए हमको सब्सक्राइब करे और पोस्ट को शेयर करें।

Motivational stories

RATAN TATA

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

 
Created By SoraTemplates | Distributed By Gooyaabi Templates